इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट में पांच लाख रन बनाने वाला पहला देश बन गया है। उन्होंने यह उपलब्धि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे और निर्णायक टेस्ट में हासिल की। शुक्रवार (24 जनवरी) को टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कवर की तरफ सिंगल लेकर इंग्लैंड टीम के पांच लाख रन पूरे किए। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने यह उपलब्धि 1022 टेस्ट मैचों में हासिल की है।

इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया 540 टेस्ट में 2,73,518 रन बनाकर दूसरे नंबर पर है। इसके बाद वेस्टइंडीज का नंबर आता है, जिन्होंने 545 टेस्ट में 270441 रन बनाए हैं। विदेशी सरजमीं पर 500 टेस्ट खेलने वाली पहली टीम भी इंग्लैंड ही है।